टेलीकॉम
Airtel Updates Rs. 448, Rs. 509 Plans to Offer More Validity, Data, एयरटेल के 448 व 509 रुपये वाले रीचार्ज पैक में मिल रहे हैं और फायदे – NDTV Gadgets360.com
एयरटेल के 448 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है और इसकी वैधता 70 दिन है। यानी ग्राहकों को कुल 70 जीबी हाईस्पीड डेटा मिलता है। हालांकि, अब इस पैक की वैधता को बढ़ाकर 82 दिन कर दिया गया है, जिसके चलते अब इस रीचार्ज पैक में कुल 82 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में दूसरे ऑफर भी हैं जिसके तहत बंडल कॉल, रोमिंग आउटगोइंग कॉल, मुफ्त 100 एसएमएस प्रतिदिन और विंक म्यूज़िक व एयरटेल टीवी ऐप का सब्सक्रिप्शन भी पहले की तरह मिलता रहेगा।
इस कीमत में, जियो मंगलवार से दो ऑफर देगी। जियो के 449 रुपये के पैक में 91 दिन की वैधता और 1 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ कुल 91 जीबी डेटा मिलता है। वहीं, 448 रुपये के रीचार्ज में जियो यूज़र को 84 दिन की वैधता मिलेगी। इस पैक में 1.5 जीबी डेटा हर रोज़ मिलता है यानी कुल 126 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। जियो द्वारा मुफ्त कॉल (रोमिंग सहित), 100 एसएमएस प्रतिदन और जियो ऐप के लिए सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
एयरटेल के 509 रुपये वाले पैक को भी अब ज़्यादा वैधता के साथ अपडेट कर दिया गया है। इस पैक की वैधता अब 84 दिन की जगह 91 दिन होगी। 1 जीबी हर रोज़ मिलने वाले हाई-स्पीड डेटा के साथ, यूज़र को कुल 91 जीबी 4जी/3जी डेटा मिलेगा। एयरटेल के 448 रुपये वाले पैक में मिलने वाली दूसरी सुविधाओं की तरह ही इस पैक में भी वही सभी सुविधाएं मिलेंगी।
एयरटेल के इस पैक के साथ जियो के दो प्लान को चुनौती मिलती है। जियो के इन पैक की कीमत 498 रुपये और 509 रुपये है। 498 रुपये वाले जियो प्लान में ग्राहकों को 91 दिन की वैधता के साथ 1 जीबी डेटा हर रोज़ मिलता है, यानी कुल 136 जीबी डेटा। वहीं 509 रुपये वाले पैक में की वैधता 49 दिन है लेकिन यूज़र को 2 जीबी डेटा हर रोज़ मिलता है। जिसका मतलब है कि यूज़र को इस पैक में कुल 98 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।
