मोबाइल
Gionee S11 With Four Cameras Expected to Arrive in India Soon, जियोनी एस11 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, चार कैमरे वाला है यह स्मार्टफोन – NDTV Gadgets360.com
चीनी मार्केट में लॉन्च किए जाने के दौरान ही बताया गया था कि जियोनी एस11 को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। अहम खासियतों की बात करें तो जियोनी एस11 में कुल चार कैमरे हैं। दो आगे की तरफ और दो पिछले हिस्से पर। इसके अलावा यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले फुलव्यू डिस्प्ले से लैस है। चीनी मार्केट में जियोनी एस11 को 1,799 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में भी कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद है। फीचर और स्पेसिफिकेशन को देखकर साफ है कि इस हैंडसेट की सीधी भिड़ंत हॉनर 9आई से होगी जिसकी भी सबसे अहम खासियत चार कैमरे हैं।
जियोनी एस11 के स्पेसिफिकेशन
जियोनी एस11 में 5.99 इंच का फुलव्यू फुलएचडी+ (1080×2160 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में हीलियो पी23 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। फ्रंट पैनल पर दो कैमरे हैं- एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। वहीं, रियर हिस्से पर 16 मेगापिक्सल के साथ जुगलबंदी में 5 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर है।
Gionee S11 की बैटरी 3410 एमएएच की है। यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित अमिगो 5.0 ओएस पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल सिम, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।
